Pilibhit News: तैयारियां मुकम्मल, प्री बोर्ड की परीक्षाएं आज से

इंटर के छात्रों को दो पालियों में देनी होगी परीक्षाबीस जनवरी तक चलेंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएंपीलीभीत। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए बोर्ड के निर्देश पर सोमवार से विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। बीस जनवरी तक चलने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जिले में इस बार यूपी बोर्ड के 46075 परीक्षार्थी हैं। इनमें हाईस्कूल के 24949 और इंटरमीडिएट के 21949 परीक्षार्थी शामिल हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 5907 परीक्षार्थी बढ़ गए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षाओं के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों की सफलता के लिए बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षा कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं। विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर प्रश्नपत्र समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। हाईस्कूल के परीक्षार्थी की एक पाली में परीक्षा होगी, जबकि इंटरमीडिएट के अधिक विषय होने के चलते दो पालियों में परीक्षा कराने की तैयारी की गई है। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। विद्यालयों में तैयारियां पूरी हैं। गुणवत्ता के साथ परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: तैयारियां मुकम्मल, प्री बोर्ड की परीक्षाएं आज से # #Education #UpBordExam2023 #SubahSamachar