Baghpat News: मकर संक्रांति पर वितरित किया खिचड़ी का प्रसाद

बागपत/अमीनगर सराय। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा अमीनगर सराय कस्बे में प्रभातफेरी निकाली गई। मकर संक्रांति पर्व पर्व के अवसर पर सराय कस्बे में श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों के प्रभात फेरी निकाली गई। जो मुख्य मार्ग से होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां श्रद्धालुओं ने मंगल आरती की और फिर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा कस्बे में जगह जगह तिल गज्जक का प्रसाद वितरित किया। शिव मंदिर के पुजारी दीनानाथ पाठक ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के दिन दान करना पुण्य माना जाता है। मौके पर शिवांश, आलोक गर्ग, अरुण मंगल, योगेश शर्मा, अमित बंसल, बंटी, मुकुल, ध्रुव, शोभित, अंकित, मोहित उपस्थित रहे। इसके अलावा बागपत शहर में नगर पालिका के निकट श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। उधर, रमाला के किशनपुर बराल बस स्टैंड पर राकेश शर्मा दयालु ने मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। राकेश शर्मा ने जरूरतमंदों को गर्म कपडे़ और कंबल वितरित किए। इससे पहले बाबा भूमिया मंदिर पर हवन कराया गया। जहां लोगों ने आहुतियां दीं और प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर सतेंद्र, चांदवीर, विनोद, सचिन, अजय, सहदेव, डॉ. राजपाल, सुधीर मौजूद रहे।पतंगबाजी को लेकर बच्चों में दिखा उत्साहमकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। जिसके चलते दुकानों पर बच्चे पतंग खरीदने के लिए पहुंचे। उधर अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। बागपत में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग खरीदते बच्चें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: मकर संक्रांति पर वितरित किया खिचड़ी का प्रसाद #Baghpat #SubahSamachar