Mandi News: चिट्टा निगलने से बीमार हुए युवक को जांच में शामिल करेगी पुलिस

सरकघाट (मंडी)। सरकघाट के वार्ड पांच कुनालग गली में पुलिस की दबिश के दौरान चिट्टा निगलने वाले युवक को पुलिस अब जांच में शामिल करेगी। उक्त युवक अभी बीमार है, स्वस्थ होते ही युवक से चिट्टा की खरीद के बारे में पूछा जाएगा। वह किन-किन दोस्तों के साथ सेवन करता था, उसके बारे में भी पुलिस पता करेगी। सरकाघाट पुलिस की एसआईयू टीम ने 24 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर युवक निखिल शर्मा के घर पर दबिश दी थी। घर की तलाशी के दौरान युवक अपने कमरे में बैठा था। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा अंदर से खोला तो वह कोई संदिग्ध वस्तु निगल रहा था। पुलिस ने निगल रही वस्तु को बाहर निकालने के लिए कहा तो युवक ने वह वस्तु निगल ली तथा कहा कि उसके पास चिट्टा था, जो निगल लिया है। इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएच सरकाघाट ले जाया गया। वहां मेडिकल एमएलसी हासिल की। इसके साथ खून, पेशाब और गैस्ट्रिक लैवेज प्राप्त किए। जिन्हें आगे परीक्षण के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि अभी युवक बीमार है। ठीक होने के बाद उसे जांच में शामिल किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।चिट्टे के साथ पकड़ा आरोपी रिमांड पर लियासरकाघाट पुलिस की एसआईयू टीम ने तीन ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी युवक पंकज सोनी को सोमवार को सीर खड्ड पर बने पुल के पास दबोचा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: चिट्टा निगलने से बीमार हुए युवक को जांच में शामिल करेगी पुलिस #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar