Kanker News: डीजे डांस देखकर आ रहे युवक-युवती को 10 लोगों ने पीटा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

कांकेर के नरहरपुर थानांतर्गत ग्राम भर्रीपारा रिसेवाड़ा में 10 युवकों ने डीजे डांस देखकर अपने दोस्त के साथ घर आ रहे युवक और युवक के साथ मारपीट की। साथ ही युवती के साथ छेड़खानी का भी आरोप है। आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक, वह एक सितंबर को रात में डीजे डांस देखने के लिये अपने दोस्त के साथ भर्रीपारा रिसेवाडा गई थी। डीजे डांस देखकर वापस अपने दोस्त के साथ रात्रि लगभग 12 बजे अपने घर सिहारी नाला आई। जब अपने घर के अंदर जा रही थी, उसी दौरान गांव के शिव शंकर नेताम उम्र 25 वर्ष, विवेक सोरी 20 वर्ष, राकेश मण्डावी 38 वर्ष, मनीष सोरी 23 वर्ष, सोहराब शोरी 30 वर्ष, विजय नेताम 25 वर्ष, अरविंद कुंजाम 27 वर्ष, राजकुमार उर्फ पवन सोरी 45 वर्ष, दिनेश कोडोपी 38 वर्ष, जगेश नेताम 35 वर्ष व अन्य लडकें घर के सामने आये और उसके दोस्त के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगे। उसने लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। जिसपर आरोपी नहीं माने और मारपीट करने लगे। उसे और उसके दोस्त को सभी लोग सिहारीनाला मिडिल स्कूल ले गये। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanker News: डीजे डांस देखकर आ रहे युवक-युवती को 10 लोगों ने पीटा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार #CityStates #Kanker #KankerLatestNews #KankerChhattisgarh #KankerCrime #SubahSamachar