Hapur News: पुलिस पर युवक को शराब तस्करी का आरोपी बनाने का आरोप, चौकी घेरी
पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र की एचपीडीए चौकी पर पुलिस पर आजमपुर दहपा निवासी युवक शाहिद काे शराब तस्करी का आरोपी बनाने पर लोगों ने चौकी घेर ली। जिसके विरोध में बुधवार देर शाम भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने चौकी पहुंचकर विरोध किया। पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई न करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।संगठन के तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार शाम एचपीडीए चौकी पहुंचे और घेराव किया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले युवक को चौकी बुलाकर निजी कार में बैठाया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे सुनसान मार्ग पर ले जाकर शराब से भरा थैला पकड़ा दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने इसका वीडियो बनाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को थाने से जमानत दे दी। मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सीओ अनीता चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:20 IST
Hapur News: पुलिस पर युवक को शराब तस्करी का आरोपी बनाने का आरोप, चौकी घेरी #HapurNews #SubahSamachar