Panipat News: वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को मिल रही सुविधा, नौ यात्रियों ने किया सफर
फोटो- 4संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। पानीपत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब स्थानीय यात्री बिना किसी परेशानी के सीधे दिल्ली और फिरोजपुर तक तेज और आरामदायक सफर कर पा रहे हैं। हालांकि अभी शुरुआती दिनों में यात्रियों की संख्या कम है। सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26462 पानीपत रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:06 बजे पहुंची। जबकि इसका समय 1:04 बजे का है। ट्रेन यहां तीन मिनट के ठहराव के बाद 1:09 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। दूसरे दिन नौ यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में पानीपत से दिल्ली तक सफर किया। इनमें देशराज कॉलोनी निवासी मानसी ने चेयर क्लास में 674 रुपये का टिकट बुक कराया, जबकि रिफाइनरी टाउनशिप निवासी एमके चौहान ने भी ऑनलाइन टिकट बुक कर यात्रा की। वहीं ट्रेन का वापस दिल्ली से फिरोजपुर जाते समय पानीपत रेलवे स्टेशन पर सायं पांच बजे पहुंची। दोनों यात्रियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से अब पानीपत के यात्रियों को दिल्ली, लुधियाना, अमृतसर जैसे बड़े शहरों के लिए तेज और आधुनिक रेल सुविधा मिल रही है। ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे आरामदायक सीटें, सेंसर आधारित दरवाजे, ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली और स्वच्छ कोच यात्रियों को नई अनुभव प्रदान कर रहे हैं। आने वाले दिनों में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।वर्जन :वंदे भारत ट्रेन का पानीपत में ठहराव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे समय की बचत होगी और यात्रा सुविधाजनक बनेगी। इसमें यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी। -मुकेश, सीएमआई रेलवे स्टेशन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
Panipat News: वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को मिल रही सुविधा, नौ यात्रियों ने किया सफर #PassengersAreGettingConvenienceDueToStoppageOfVandeBharatTrain #SubahSamachar
