गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: विजयनगर के सेक्टर-11 में एक घर में ओवन फटा, बच्चों समेत तीन लोग झुलसे

गाजियाबाद के विजयनगर के सेक्टर 11 में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पिज्जा ओवन फटने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के समय, भूपेंद्र सिंह अपने बच्चों, सूर्या और ध्रुव के साथ घर पर थे। अचानक पिज्जा ओवन में विस्फोट हुआ, जिसके कारण तीनों को गंभीर चोटें आईं। तीनों को उपचार के लिए फ्लोरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इस घटना ने स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: विजयनगर के सेक्टर-11 में एक घर में ओवन फटा, बच्चों समेत तीन लोग झुलसे #CityStates #Ghaziabad #Accident #OvenBlast #SubahSamachar