UP: उत्तरी बाईपास का काम लगभग पूरा, 31 से भर सकेंगे वाहनों से रफ्तार ...पलक झपकते मिटेंगी दूरियां
गड्ढे न जाम और महज 20 मिनट में रैपुरा जाट से खंदौली तक का सफर। 31 मई से उत्तरी बाईपास पर वाहन सरपट दौड़ सकेंगे। उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने सर्वे कर वाहनों के रफ्तार भरने के लिए ओके कर दिया है। एनएचएआई ने 2022 में नेशनल हाईवे-19 और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए उत्तरी बाईपास का निर्माण 2022 में शुरू किया था। यह रैपुरा से सादाबाद तक 14 किमी का है। ये आगरा-दिल्ली हाईवे के चैनल नंबर 174 से यमुना एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 141 से जोड़ा गया है। इसके बनने से रैपुरा जाट से खंदौली के बीच की दूरी 45 किमी से घटकर 30 किमी रह गई है। ये भी पढ़ें -UP:सपा का मिशन 2027 और सपा सांसद पर दूसरी बार करणी सेना का हमलासियासी मायने समझें, अखिलेश को बड़ा फायदा!
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:11 IST
UP: उत्तरी बाईपास का काम लगभग पूरा, 31 से भर सकेंगे वाहनों से रफ्तार ...पलक झपकते मिटेंगी दूरियां #CityStates #Agra #UttarPradesh #NorthernBypass #NewHighway #NewBypass #NewBypassInUp #NewBypassInAgra #AgraNews #उत्तरीबाईपास #SubahSamachar