Delhi NCR News: जरूरतमंदों के लिए एनडीएमसी के बरातघर और कम्युनिटी हॉल बने नाइट शेल्टर

-हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत एम्स, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को रात में ठहरने की सुविधा दी जा रहीसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जरूरतमंद लोगों के लिए अपने बरातघरों और सामुदायिक भवनों को नाइट शेल्टर के रूप में उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यह जानकारी शनिवार को एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने दी। हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत एम्स, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी होर्डिंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को रात में ठहरने की सुविधा दी जा रही है। यह व्यवस्था दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सहयोग से की जा रही है। एनडीएमसी केवल वही बरातघर और कम्युनिटी हॉल नाइट शेल्टर के रूप में इस्तेमाल कर रही है, जिनकी पहले से कोई बुकिंग नहीं है, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।चहल ने बताया कि एनडीएमसी द्वारा नाइट शेल्टर में जगह, पानी और बिजली की सुविधा दी जा रही है, जबकि बिस्तर और अन्य जरूरी सामान डीयूएसआईबी की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। किदवई नगर स्थित एनडीएमसी कम्युनिटी हॉल को एम्स क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए नाइट शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस व्यवस्था की निगरानी के लिए एनडीएमसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम बनाई है, जो सुविधाओं और समन्वय पर लगातार नजर रख रही है। कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि बारात घरों और कम्युनिटी हॉल की उपलब्धता के अनुसार यह सुविधा 15 मार्च तक जारी रहेगी। इसका मकसद जरूरतमंद लोगों को सर्दी और बारिश से बचाकर सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय देना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: जरूरतमंदों के लिए एनडीएमसी के बरातघर और कम्युनिटी हॉल बने नाइट शेल्टर #NDMC'sMarriageHallsAndCommunityHallsBecomeNightSheltersForTheNeedy. #SubahSamachar