Saharanpur News: पैसा हड़पने के मामले में इकबाल की संपत्ति होगी कुर्क

सहारनपुर। पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल की संपत्ति कुर्क की जाएगी। एक व्यक्ति के पैसे हड़पने के मामले में पुलिस यह कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व भी अन्य मामलों में हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। गांव कुरड़ीखेड़ा नूर हसन ने हाजी इकबाल पर 32 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। थाना मिर्जापुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की। पुलिस ने न्यायालय के निर्देशानुसार से हाजी इकबाल की मिर्जापुर स्थित संपत्ति पर 82 की कार्रवाई करते हुए कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। अब पुलिस दो से तीन दिन के अंदर कुर्की की कार्रवाई करेगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि पैसा हड़पने के मामले में हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क की जाएगी। जल्द यह कार्रवाई होगी। इकबाल हो चुका है भगोड़ा घोषित कई मामलों में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल को अदालत भगोड़ा घोषित कर चुकी है। चार दिन पूर्व अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने पर हाजी इकबाल के खिलाफ थाना मिर्जापुर में दो मामले में दर्ज किए गए थे। हाजी इकबाल कई मामलो में फरार चल रहा है, जबकि उसके पुत्रों और भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hazi iqbal



Saharanpur News: पैसा हड़पने के मामले में इकबाल की संपत्ति होगी कुर्क #HaziIqbal #SubahSamachar