तस्वीरें: जेल से छूटकर निकाला जुलूस...शराब की महफिल में घिर गया राज चौहान, सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी कहानी

आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर एक होटल के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्यारोपी राज चौहान की हत्या कर दी गई। मौके पर डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हाथरस के सादाबाद के गांव बेदई के मूल निवासी राज चौहान का परिवार काफी समय से ट्रांस यमुना में रहता है। राज चौहान हत्या के प्रयास के मामले में एक वर्ष से जेल में निरुद्ध था। वह 2 दिसंबर की रात जेल से बाहर आया था। उसके भाई हर्ष ठाकुर के आह्वान पर सैकड़ों युवकों ने जिला जेल पर स्वागत के बाद जुलूस निकाला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तस्वीरें: जेल से छूटकर निकाला जुलूस...शराब की महफिल में घिर गया राज चौहान, सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी कहानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraHotelMurder #RajChauhanShotDead #TransYamunaFiring #HotelRoomShooting #GangRivalryAgra #JailReleaseClash #LiquorPartyDispute #SubahSamachar