Chamoli News: दुकानें किराये पर देने की जांच में जुटी पालिका
कर्णप्रयाग। नगर पालिका की दुकानों को किसी अन्य को महंगे दामों पर बेचने का कारोबार नगर में लंबे समय से चल रहा है। इस तरह के मामलों की अन्य दो और शिकायतें पालिका को मिलीं। शिकायतों का संज्ञान लेकर पालिका अब जांच में जुट गया है। माना जा रहा है कि 20 से अधिक दुकानें इस तरह से देकर किराये का कारोबार किया जा रहा है। नगर पालिका कर्णप्रयाग के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पालिका के पास इस प्रकार की दो अन्य शिकायतें और मिली हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। यदि इस तरह के मामले पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति का अनुबंध समाप्त किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:32 IST
Chamoli News: दुकानें किराये पर देने की जांच में जुटी पालिका #MunicipalityEngagedInInvestigationOfRentingShops #SubahSamachar
