Panipat News: वार्ड-23 और चार में नगर निगम बिछाएगा सीवर लाइन
पानीपत। वार्ड चार और 23 में जलभराव की समस्या नहीं होगी। निगम ने दूषित पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन बिछाने के लिए टेंडर लगाया है। दोनों वार्डों में 18-18 लाख रुपये से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इससे इनकी कॉलोनियों का पानी नाले और नालियों के बजाय सीवर से होते हुए जाएगा, जो आगे मेन सीवर की लाइन में मिलेगा।वार्ड चार में देवी मंदिर से लेकर लोधी पार्क तक जलभराव की समस्या के साथ गंदे पानी की निकासी की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही थी। इससे अब लोगों को निजात मिलेगी। इसके साथ वार्ड 23 में सुनील मेमोरियल अस्पताल से कश्मीरी लाल के घर तक के एरिया में दूषित पानी के जमा होने की समाधान किया जाएगा।इसके अलावा बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से स्ट्रॉम वाटर पाइपलाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर पहले चरण में शहर का कुछ एरिया चिह्नित किया जाएगा। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट चेक की जाएगी। इसके बाद यहां पाइपलाइन बिछाने के बाद दूसरे चरण पर काम होगा। इस पानी को दोबारा इस्तेमाल करने का प्रयास भी किया जाएगा, ताकि जलभराव की निकासी के साथ भूमिगत जलस्तर को बढ़ाया जा सकेे।नगर निगम ने वार्ड-25 में स्ट्रीट पोल पर फ्लड लाइटें का टेंडर लगाया है ताकि रात के समय यहां लोगों को रोशनी मिल सके। इसके अलावा निगम ने वार्ड-9 में रामलाल चक्की से फैशन प्लेनेट तक गली बनाने के लिए भी टेंडर लगाया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि लोगों और जनप्रतिनिधियों की डिमांड अनुसार विकास कार्यों के टेंडर लगाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:26 IST
Panipat News: वार्ड-23 और चार में नगर निगम बिछाएगा सीवर लाइन #LaySewerLineInWard-23AndFour #SubahSamachar