Meerut: सरूरपुर में चर्चित नेत्रपाल हत्याकांड के वादी चरण सिंह का हार्ट अटैक से निधन

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में गांव निवासी चरण सिंह का अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। चरण सिंह वह व्यक्ति थे, जिनका नाम चर्चित नेत्रपाल हत्याकांड में वादी के रूप में जुड़ा था। परिवार और ग्रामीणों ने बताया कि चरण सिंह के निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। उनके परिजन और परिचित मृतक को याद कर भावुक हो गए। चरण सिंह अपने समय में न्याय प्रक्रिया में सक्रिय रहे और नेत्रपाल हत्याकांड से जुड़े मामले में न्याय की मांग करते रहे। उनके निधन से संबंधित केस के पक्षकारों और समाज में खलीपन महसूस किया जा रहा है। परिजनों ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सरूरपुर में चर्चित नेत्रपाल हत्याकांड के वादी चरण सिंह का हार्ट अटैक से निधन #CityStates #Meerut #चरणसिंहमौत #नेत्रपालहत्याकांडवादी #मेरठन्यूज #HeartAttackDeathMeerut #CharanSinghMeerut #NetrpalCase #SubahSamachar