Delhi NCR News: दिवाली पर खूनी तकरार... तीन जगह चले चाकू, एक की मौत, सात घायल
पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में दिवाली की रात दो अलग-अलग घटनाओं में तीन जगह चाकूबाजी हुई। एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात युवक घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान अंकित उर्फ साहिल उर्फ कांची (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।पुलिस के अनुसार, रक्षा बंधन पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपियों ने कांची पर हमला किया। सोमवार रात जे-ब्लॉक, काली बिल्डिंग क्षेत्र में 10-12 लड़कों ने उस पर चाकू से वार किए। कांची को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुख्य आरोपी लाला उर्फ इंजहार भी हमले में घायल है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसी झगड़े में मनीष, विकास और हर्ष भी घायल हुए।पुलिस के अनुसार, बाद में उसी रात एक अन्य घटना में तीन और युवकों शिवम, सौरभ और जतिन पर चाकू से हमला किया गया। जतिन की हालत गंभीर है। सभी घायलों का एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।पुलिस दोनों घटनाओं को जोड़कर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों झगड़ों के पीछे आपसी रंजिश थी। मौके से सीसीटीवी फुटेज जुटाई गई है और कुछ आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 19:05 IST
Delhi NCR News: दिवाली पर खूनी तकरार... तीन जगह चले चाकू, एक की मौत, सात घायल #BloodyClashesOnDiwali...KnifeAttacksAtThreePlaces #OneDead #SevenInjured #SubahSamachar