Chamba News: मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय पी रहे युवक पर चाकू से हमला
चंबा। मेडिकल कॉलेज चंबा एंव अस्पताल के बाहर तरुण कुमार निवासी मोहल्ला ओबड़ी की गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान करने का मामला सामने आया है।पुलिस में दी शिकायत में घायल तरुण कुमार ने बताया कि 18 अक्तूबर को वह अपने भाई करण कुमार के साथ अपने बीमार पिता भवन कुमार के उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। रात करीब 8:30 बजे जब वह, उसका भाई करण और उनका एक दोस्त मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी सुमित ने चाकू से उसकी पीछे गर्दन पर हमला कर दिया। चाकू के वार से लहूलुहान होने पर आरोपी सुमित ने वहां से भाग गया। करण कुमार और दोस्त विनय कुमार उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के भीतर ले गए। जहां पर उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाने तलब किया है। बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 19:04 IST
Chamba News: मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय पी रहे युवक पर चाकू से हमला #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar