Chamba News: बिगड़ैल वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, वसूला 54,100 रुपये जुर्माना
चंबा। शहर समेत आस-पास के क्षेत्रों में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस विभाग ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस टीम ने बीते दो दिन में 222 चालान कर वाहन चालकों से 54,100 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले हैं। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर पुलिस टीमों ने 52 चालान कर 5,000 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए हैं। विभाग ने साफ किया है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को कभी भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि यातायात के नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 19:01 IST
Chamba News: बिगड़ैल वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, वसूला 54,100 रुपये जुर्माना #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar