Indore: इंदौर में दीपावली की रात तीन हत्याएं, नशे और मामूली बात पर हुए थे विवाद
इंदौर में फिर अपराध बढ़ गए है। बदमाश त्यौहारों को भी नहीं छोड़ रहे है। दीपावली की रात इंदौर में तीन हत्याएं हो गई। कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इंदौर के एमआईजी क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर मामूली विवाद में हत्या कर दी गई। मृतक का नाम क्षितिज खोमने है। उसे तीन बदमाशों ने चाकू मारे। परिजनों का कहना है कि बदमाश नशे में थे। क्षितिज को परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके अलावा पालदा क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान आठ-दस युवकों ने अपने ही दोस्त राजा सोनकर की हत्या कर दी। पार्टी के दौरान कहासूनी होने पर वसीम व साथियों ने चाकू मारे। राजा ने भागने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। राजा भी संयोगितागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। कुछ दिन पहले उसे जिलाबदर किया गया था, लेकिन वह दीपावली मनाने इंदौर आया था और दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी। द्वारकापुरी क्षेत्र की दिग्विजय नगर मल्टी में पुरानी रंजिश में गोलियां चलाई गई। इसमें एक युवक महेश उर्फ बच्चू की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए है। गोली चलाने वाले दो युवकों की पुलिस तलाश कर रही है। महेश का आरोपियों से पुराना विवाद था। इस घटना में मंसूर और उसका साथी भी गोली लगने से घायल हुए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 19:01 IST
Indore: इंदौर में दीपावली की रात तीन हत्याएं, नशे और मामूली बात पर हुए थे विवाद #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar