MP: नवरात्र से पहले मां की मूर्ति के साथ युवक ने ऐसा क्या किया कि गुस्से में हैं ग्रामीण, हैरान कर देगी घटना
मध्य प्रदेश में नवरात्रि की शुरुआत से पहले मां की प्रतिमा पर गंदा काम करने का मामला सामने आया है। रीवा जिले के जालपा माता मंदिर में मां की प्राचीन मूर्ति पर एक युवक ने गंदगीकर दी, वह मूर्ति पर पैर रखकर खड़ा हो गयाऔर फिर कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया। यह घटना जिले त्योंथर जनपद पंचायत के शंकरपुर गांव की है। गांव की एक महिला ने एक बदमाश को ऐसा करते देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी, इससे लोग भड़क गए। मूर्ति के साथ ऐसा करना वाला आरोपी पास के ही गांव का हिंचलाल साकेत बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस को चेतावनी दी है। ऐसा नहीं होने पर यह मामला तूल पकड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे शंकरपुर गांव में घटी। अगले दिन बुधवार को ग्रामीणों ने नई गढ़ी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। घटना के विरोध में लोग मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय जैन से लोगों ने आरोपी पर एनएसए लागने की मांग की। हालांकि, एसडीएम की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 10:11 IST
MP: नवरात्र से पहले मां की मूर्ति के साथ युवक ने ऐसा क्या किया कि गुस्से में हैं ग्रामीण, हैरान कर देगी घटना #CityStates #Rewa #MadhyaPradesh #SubahSamachar