Karnal News: हादसे में युवक की मौत

घरौंडा। अराईपुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव कुराली निवासी सागर (22) अपनी माता के साथ अराईपुरा आया था। सोमवार को वह स्कूल के समीप अपनी माता के साथ पैदल जा रहा था तभी एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने उसे टक्कर मार दी। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: हादसे में युवक की मौत #Mother'sMilkIsLikeNectarForTheBabyInTheFirstSixMonths:Sunita... #SubahSamachar