शाहदरा में ताबड़तोड़ फायरिंग: रंगदारी न देने पर गुर्गों ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात
शाहदरा जिला के फर्श बाजार स्थित बिहारी कॉलोनी में प्रोटेक्शन मनी न मिलने पर गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गाें ने एक बुकी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपियों ने 8 स 10 राउंड गोलियां चलाने के बाद बुकी के घर के बाहर एक पर्चा फेंका और फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पूरी वारदात गली में लगे एक सीसीटीवी कैमो में कैद हुई। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 17 अक्तूबर को बाबा के खास गुर्गे सचिन उर्फ गोलू ने बंटी से कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। बंटी ने कॉल को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद बंटी के घर रविवार देर रात को फायरिंग हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोली चलाने वाले लड़कों की भी पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2024 में दिवाली के दिन गैंगस्टर हाशिम बाबा के बेहद करीबी आकाश उर्फ छोटू (40 वर्ष) और उसके भतीजे ऋषभ (16 वर्ष) की घर के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस डबल मर्डर में राशिद कैबल वाले का नाम सामने आया था। दरअसल, छोटू बिहारी कॉलोनी के सभी बुकी से बाबा के लिए प्रोटेक्शन मनी वसूल करवाता था। छोटू के कहने पर सभी बुकी 25 लाख रुपये हर महीनें हाशिम बाबा को पहुंचाते थे। छोटू की हत्या के बाद इन सभी ने बाबा को प्रोटेक्शन मनी देना बंद कर दिया था। बाबा की ओर से कई बार मैसेज भेजकर सभी बुकी से रुपये देने की डिमांड की गई, लेकिन लोगों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच 17 अक्तूबर को थाइलैंड के नंबर से गोलू ने कॉल कर अब 50 लाख की डिमांड की। इसके बाद भी कॉल पर गौर नहीं किया गया। रविवार रात को करीब सवा 11 बजे तीन युवक बंटी के घर के बाहर पहुंचे। दो ने हेलमेट लगाया हुआ था जबकि एक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। आते ही आरोपियों ने बंटी के घर के बाहर फायरिंग कर दी। कई राउंड गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है। उसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि बदमाशों ने बंटी के घर के बाहर क्यों गोलियां चलाईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:08 IST
शाहदरा में ताबड़तोड़ फायरिंग: रंगदारी न देने पर गुर्गों ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात #CityStates #Delhi #DelhiCrimeNews #Shahdara #FiringInShahdara #SubahSamachar
