Una News: एसडी पब्लिक स्कूल के मेधावियों को मिला सम्मान

संवाद न्यूज एजेंसी हरोली (ऊना)। एसडी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालकवाह में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा।कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से मां तुझे सलाम पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। छठी के विद्यार्थी समर ने गणेश वंदना पर मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने छोटी-छोटी गईयां, तेरी उंगली पकड़कर चला, बम-बम भोले, नाचू मैं आज छम-छम-छम, रटा मार, पार्वती बोली शंकर से, रंगला पंजाब, आयो रे मारो ढोलणा गानों पर प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कठपुतली व स्वागत गीत पर अभिनय किया। कक्षा नौवीं ने चल मेले नूं चलिए पर प्रस्तुति दी। कक्षा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से शिक्षा पर जागरूक करने के लिए नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा दसवीं की छात्राओं ने बाबुल मेरियां गुड़ियां पर प्रस्तुति दी। कक्षा छठी, सातवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने नाटी प्रस्तुत की। कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने पिंड़ा वाले जट पर सोलो डांस किया। कक्षा बारहवीं की लड़कियों ने गिद्दा और लड़कों ने भंगड़ा की प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सभी लक्ष्य हासिल तय कर अपनी मंजिल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने हरोली से अपने चुनावी संघर्ष को भी मंच से साझा किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, डीएसपी हरोली अनिल पटियाल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल समेत अन्य मौजूद रहे। समारोह में इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान मुख्यातिथि मुकेश अग्निहोत्री ने स्कूल के मेधावियों व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। एलकेजी कक्षा में अमरिंदर सिंह, हरप्रीत, अरमान, यूकेजी की सिया, अंकिता राणा, दिव्यांशी, कक्षा पहली में अंकुश, सिमरन सैनी, रेहांश, कक्षा दूसरी से अभिजोत सिंह औजला, रवजोत, अर्पिता को अव्वल रहने पर सम्मानित किया गया। स्कूल के मेधावियों में समर ठाकुर, अमूल्य जोशी, अरनव, शिवांगी शर्मा, रजनी, अनंदिता रतन, अंशिता ठाकुर, राधिका, भावना, अंशदीप सिंह, तमन्ना ठाकुर, राधिका ठाकुर, विनायक अग्निहोत्री, पारूल को भी मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। सुखजीत कौर, सुहानी ठाकुर, रीया कुमारी, केशव, प्रिंस राणा को प्रथम, श्रेया ठाकुर, रितेश को भी सम्मानित किया। कक्षा बाहरवीं में कनिका, कमलजीत सिंह, कृतिका को भी मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: एसडी पब्लिक स्कूल के मेधावियों को मिला सम्मान #SdPublicSchoolFunction #SubahSamachar