UP News: बीएसए बताएंगे एरियर, पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान में क्यों हो रही मुश्किल, 6 जून को होगी बैठक

बेसिक शिक्षा में शिक्षकों के एरियर, पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर किस तरह की दिक्कत आ रही है, बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी इसकी जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को देंगे। महानिदेशक ने इन समस्याओं पर चर्चा के लिए छह जून को एक बैठक एससीईआरटी में बुलाई है। विभाग में इस तरह के मामलों को लेकर कई बार शिक्षकों को भुगतान के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। ऐसे में विभाग इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने में लगा हुआ है। ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले, लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भाव को बढ़ाए ये भी पढ़ें - प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को 72 घंटे अस्पताल में रखें, सीएमओ व सीएमएस को दिए निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शिक्षकों के देयकों के भुगतान से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए खासतौर से यह बैठक बुलाई है। महानिदेशक ने बैठक से पहले संबंधित सूचनाएं निर्धारित फार्मेट में 29 मई तक उपलब्ध कराने को भी कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बीएसए बताएंगे एरियर, पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान में क्यों हो रही मुश्किल, 6 जून को होगी बैठक #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #BasicShikshaAdhikari #SubahSamachar