Tata Trusts: कौन हैं वेणु श्रीनिवासन? दो दिन बाद खत्म होना था कार्यकाल, अब होंगे टाटा ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी
देश की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी टाटा ग्रुप की सबसे बड़े शेयर धारक टाटा ट्रस्ट ने वेणु श्रीनिवासन को आजीवन ट्रस्टी के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। बता दें कि श्रीनिवासन का कार्यकाल दो दिन बाद 23 अक्तूबर को खत्म हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, वेणु श्रीनिवासन की दोबारा नियुक्ति ट्रस्ट्स की ओर से 17 अक्तूबर 2024 को सर्वसम्मति पास एक प्रस्ताव के बाद किया गया है, जिसमें कहा गया था कि 'किसी ट्रस्टी का कार्यकाल खत्म होने पर उस ट्रस्टी को संबंधित ट्रस्ट की ओर से लाइफटाइम के लिए दोबारा नियुक्त किया जाएगा।' अब इसी नियम से दूसरे ट्रस्टी मेहली मिस्त्री की दोबारा नियुक्ति भी अगले कुछ दिनों में होने वाली है। (ये खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 21:02 IST
Tata Trusts: कौन हैं वेणु श्रीनिवासन? दो दिन बाद खत्म होना था कार्यकाल, अब होंगे टाटा ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी #BusinessDiary #National #TataTrusts #VenuSrinivasan #LifetimeTrustee #RatanTata #TataGroup #TataSons #VenuSrinivasanAppointedLifetimeTrustee #MehliMistry #SubahSamachar