UP: पत्नी को लेने पहुंचा ससुराल...कह दिए ऐसे शब्द, सह न सका पति; जहर खाकर दी जान
मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी युवक ने पत्नी के घर आने से मना करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। शुक्रवार को युवक अचेत अवस्था में कुरावली क्षेत्र में मिला था। परिजन ससुरालीजन पर आरोप लगा रहे हैं। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। औंछा क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी 24 वर्षीय करन उर्फ गौरव यादव की शादी तीन साल पहले थाना कुरावली क्षेत्र के गांव बरोलिया निवासी युवती के साथ हुई थी। करीब चार माह पहले दोनों के बीच किसी बात पर अनबन होने के बाद पत्नी मायके चली गई थी। बृहस्पतिवार को पत्नी से फोन पर बातचीत के बाद करन उसे घर लाने के लिए ससुराल बरोलिया गया था। रात को ससुराल में ही रुका और सुबह पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया। इसके बाद करन अकेले ही ससुराल से निकल आया। शाम को जब परिजन ने फोन किया तो युवक ने बताया कि वह काला खेत सोनई के पास है, उसके पिता नरेंद्र जब मौके पर पहुंचे तो हालत देख होश उड़ गए। करन ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल से शुक्रवार रात मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई विपिन ने आरोप लगाया कि उसे ससुराल बुलाया गया, संभवत: वहां कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि युवक पत्नी को लेने ससुराल आया था। वहां पत्नी के साथ चलने से मना करने के बाद क्षुब्ध होकर कोई जहरीला पदार्थ खाया है। मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन की तहरीर व रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 18:00 IST
UP: पत्नी को लेने पहुंचा ससुराल...कह दिए ऐसे शब्द, सह न सका पति; जहर खाकर दी जान #CityStates #Mainpuri #UpPolice #SubahSamachar
