Bareilly News: फैक्टरी में ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत, आक्रोशित परिजनों ने चार घंटे तक नहीं उठने दिया शव

बरेली के फरीदपुर में हाईवे के किनारे स्थित जगदंबा विनियर प्लाई फैक्टरी में शुक्रवार को काम कर रहे मजदूर प्रदुमन सिंह (22) की परिसर में ही ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। परिजनों ने फैक्टरी का घेराव कर चार घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। फैक्टरी प्रबंधन से परिजनों का समझौता होने के बाद परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फतेहगंज पूर्वी के मेवा पट्टी निवासी प्रदुमन सिंह फैक्टरी में तीन वर्षों से मजदूरी करते थे। उनका ममेरा भाई दीपक भी साथ मजदूरी करता है। दीपक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह प्रदुमन लकड़ी के फट्टे सिर पर रखकर ले जा रहे थे। लकड़ी भरकर बांदा से आए ट्रक को चालक पीछे कर रहा था। इसी दौरान प्रदुमन चपेट में आ गए और सिर कुचलने से उनकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया। एक जनप्रतिनिधि ने फैक्टरी प्रबंधन व परिजनों के बीच समझौता कराया। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि फैक्टरी के बाहर की घटना दर्शाते हुए मृतक के भाई सुनील सिंह ने शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी ट्रक चालक राजेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह भी पढ़ें-UP:कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मौके पर बिलख रहा था एक साल का बेटा; पति समेत ससुरालवाले लापता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: फैक्टरी में ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत, आक्रोशित परिजनों ने चार घंटे तक नहीं उठने दिया शव #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #LabourerDies #RoadAccident #Factory #Ruckus #SubahSamachar