Kangra News: पोस्टर मेकिंग में किरना, स्लोग्न राइटिंग में कामिनी प्रथम

शाहपुर (कांगड़ा)। रिड़कमार कॉलेज में तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय तंबाकू मुक्त युवा, स्वस्थ भारत रखा गया, जबकि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का विषय तंबाकू से दूरी, जीवन की पूरी तैयारी रहा। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान किरना, दूसरा स्थान निताशा और तीसरा स्थान अक्षय ने हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कामिनी महाजन पहले, अंजलि दूसरे और निताशा दूसरे स्थान पर रहीं। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज पठानिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही तंबाकू जैसी बुराइयों से दूर रहना ही स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. मनोज कुमार, प्रो. हाकम चंद, डॉ. आशा मिश्रा तथा वेद भूषण भी मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पोस्टर मेकिंग में किरना, स्लोग्न राइटिंग में कामिनी प्रथम #KiranaFirstInPosterMaking #KaminiFirstInSloganWriting #SubahSamachar