Operation Sindoor: करतारपुर काॅरिडोर बंद, हुसैनीवाला और अटारी बॉर्डर पर नहीं होगी रिट्रीट सेरेमनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के बीच एहतियातन करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं हुसैनीवाला और अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी को भी रद्द कर दिया गया है। यह भी पढ़ें:बठिंडा में लड़ाकू विमान क्रैश:गांव आकलिया के खेतों में गिरा, मजदूर की माैत; आर्मी ने कब्जे में लिया भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते बुधवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया है। उनसे दोबारा माहौल शांत होने के बाद वीजा अप्लाई करने के लिए कहा गया है। बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार को सुबह कई श्रद्धालु गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आईसीटी में पहुंचे लेकिन वहां से अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया। इस मौके पर लुधियाना से पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा कि वह दर्शनों के लिए पहुंचे थे लेकिन भारत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कोई परमिशन नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Operation Sindoor: करतारपुर काॅरिडोर बंद, हुसैनीवाला और अटारी बॉर्डर पर नहीं होगी रिट्रीट सेरेमनी #CityStates #Chandigarh-punjab #KartarpurCorridorClosed #OperationSindoor #PunjabGovernment #SubahSamachar