ED: मिनरल एंटरप्राइजेज और अधिकारियों की पांच करोड़ की संपत्ति अटैच, ईडी की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बेंगलुरु अंचल कार्यालय ने मिनरल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसके अधिकारियों की 5.21 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है। ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में संपत्ति अटैच की है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के स्वामित्व वाली छह अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। मिनरल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और अन्य के खिलाफ दर्ज विशेष जांच दल और कर्नाटक लोकायुक्त की एफआईआर पर जांच शुरू की गई थी। यह भी पढ़ें: School Jobs Scam: ईडी ने हुगली जिले में की छापेमारी, स्कूलों में नौकरी घोटाले मामले में कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्देशों के आधार पर खान और खनिज विकास विनियमन अधिनियम, 1957 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ED: मिनरल एंटरप्राइजेज और अधिकारियों की पांच करोड़ की संपत्ति अटैच, ईडी की कार्रवाई #Business #EnforcementDirectorate #MineralEnterprisesLimited #SubahSamachar