बंगाणा: एपीएस ग्रुप स्कूल ने नौनिहालों को कराया धार्मिक स्थलों का अवलोकन
आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण धार्मिक स्थलों के अध्ययन और सांस्कृतिक जानकारी के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और पहली कक्षा के बच्चों ने गुगा मंदिर तमलेट, शिव मंदिर ठठूं, राधा कृष्ण मंदिर बड़ोआ तथा ध्यूंसर महादेव मंदिर तलमेहड़ा का भ्रमण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:49 IST
बंगाणा: एपीएस ग्रुप स्कूल ने नौनिहालों को कराया धार्मिक स्थलों का अवलोकन #SubahSamachar
