एसडीएम की गाड़ी पर हमला: तीन आरोपी भेजे जेल, सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराते समय भीड़ हुई थी उग्र

अलीगढ़ महानगर के असदपुर-कयामपुर इलाके में 29 अक्तूबर शाम एसडीएम अतरौली की गाड़ी पर पथराव मामले में 30 अक्तूबर को तीन आरोपियों जेल भेज दिया गया। यह घटना उस समय हुई थी, जब नगर निगम व तहसील कोल की टीम सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने गई थी। इधर, बृहस्पतिवार को इलाके में पुलिस बल भी तैनात रहा। इस मामले में नगर निगम के संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता की ओर से आठ नामजद व 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें गाटा संख्या 328 राजस्व अभिलेखों में ऊसर अंकित भूमि पर अतिक्रमण होने व इसे हटाने गई टीम पर पथराव कर हमला करने का आरोप है। यह भी पढ़ेंUP: जमीन कब्जामुक्त कराने पहुंची अफसरों की टीम पर हमला, पथराव कर एसडीएम की गाड़ी तोड़ी, दौड़ाया इस बीच टीम को दौड़कर जान बचानी पड़ी। तभी वहां से एसडीएम अतरौली की गाड़ी निकल रही थी, जिस पर पथराव किया गया। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक व गनर घायल हो गए। एसडीएम को भागकर जान बचानी पड़ी। वहीं, नगर निगम लोडर ट्रक के शीशे भी टूट गए थे। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार इस घटना में नामजद रवि, राम खिलाड़ी व शिवाजी को जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश जारी है। वहीं गांव में पुलिस तैनात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एसडीएम की गाड़ी पर हमला: तीन आरोपी भेजे जेल, सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराते समय भीड़ हुई थी उग्र #CityStates #Aligarh #AttackOnSdmCar #AsadpurKayamAligarh #AligarhNews #AligarhNagarNigam #SubahSamachar