Uttarakhand: अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का राज खुला, नियुक्त डॉक्टर CMO कार्यालय में अटैच; इमरजेंसी चौपट
बागेश्वर जिला अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा खेल चल रहा है। एक तरफ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से इमरजेंसी का संचालन प्रभावित हो रहा है। दूसरी तरफ शासन से जिला अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों को सीएमओ कार्यालय अटैच कर दिया गया है। अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों को अन्यत्र अटैच करने का यह खेल कहां से हुआ यह एक रहस्य बना हुआ है। जिला अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। वर्तमान में इमरजेंसी के संचालन के लिए एकमात्र स्थायी ईएमओ डॉ. ताबिश अस्पताल में तैनात हैं। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को एक ही समय में ओपीडी औरइमरजेंसी में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इमरजेंसी में उपचार के लिए आने वाले गंभीर रोगियों को ओपीडी से चिकित्सक के पहुंचने का इंतजार करना पड़ रहा है। इधर इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ने पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों की सलाह नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में चल रही इस तरह की व्यवस्थाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने वहां चिकित्सकों की नियुक्ति करने की बजाय अस्पताल के लिए नियुक्त चिकित्सक को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया। स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से चार सितंबर को सीएमओ पिथौरागढ़ के अधीन बांडधारी चिकित्सक डॉ. धीरज पंत को जिला अस्पताल में नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था लेकिन 18 दिन तक संबंधित चिकित्सक ने जिला अस्पताल में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। 22 सितंबर को स्वास्थ्य महानिदेशक के कार्यालय से ही चिकित्सक के तबादले का संशोधित आदेश जारी कर उन्हें सीएमओ कार्यालय के अधीन कर दिया गया। सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें सीएचसी कांडा में तैनात किया है। संबंधित चिकित्सक ने जिला अस्पताल के बजाय सीएमओ कार्यालय के अधीन तैनाती कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसके चलते चिकित्सक के स्थानांतरण आदेश को संशोधित किया गया। सीएमओ अपने स्तर से चिकित्सक को जिला अस्पताल में तैनाती दे सकते हैं। चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द जिले में बांडधारी चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। डॉ. अजीत जौहरी, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:52 IST
Uttarakhand: अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का राज खुला, नियुक्त डॉक्टर CMO कार्यालय में अटैच; इमरजेंसी चौपट #CityStates #Bageshwar #BageshwarNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
