सरदार पटेल की जयंती पर चिंतपूर्णी थाना में एकता के लिए हुई दौड़
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चिंतपूर्णी थाना में एकता के लिए दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज को एकता, सहिष्णुता और समरसता का संदेश देने का उद्देश्य रखा गया। थाना प्रभारी जयराम शर्मा तथा थाने के पूरे स्टाफ ने कार्यक्रम में सक्रियता दिखाई। स्थानीय टैक्सी चालक, भरवाईं सीनियर सेकंडरी स्कूल और आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों सहित क्षेत्र के नागरिकों ने भी इस दौड़ में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर चिंतपूर्णी थाना पुलिस ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए समाज के सभी वर्गों को एकजुट रखने का संकल्प लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:49 IST
सरदार पटेल की जयंती पर चिंतपूर्णी थाना में एकता के लिए हुई दौड़ #SubahSamachar
