सुविधा: मंडलीय अस्पताल में अब एआई आधारित मशीनों से होगा इलाज, पूर्वांचल के मरीजों को होगा बड़ा फायदा

मंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है। यहां विभागों में कई मशीनें एआई सिस्टम पर अपग्रेड की जा रही है। वहीं, कई नई मशीनें भी लगवाई जा रही हैं। इससे पूर्वांचल के चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के मरीजों को बड़ा फायदा होगा। उन्हें इलाज के लिए बीएचयू या अन्य निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल के एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में हार्मोनल जांच के लिए आर्किटेक्ट मशीन, ब्लड गैस एनालिसीस के लिए एबीजी मशीन और बॉडी फ्लूइड एनालिसिस के लिए एनालाइजर मशीन लगाई जा रही हैं। इन उपकरणों के आने से रिपोर्ट की सटीकता और समय पर निदान में बड़ा सुधार होगा। डेंटल विभाग में आरवीजी मशीन, ओपीजी मशीन और उन्नत दंत उपचार उपकरण लगाए जा रहे हैं। नेत्र विभाग में नॉन-कॉन्टेक्ट टोनोमीटर, फंडस कैमरा, ए एंड बी स्कैन और विभिन्न प्रकार के आधुनिक माइक्रोस्कोप लगाए जा रहे हैं। आधुनिक माइक्रोस्कोप लगने से लेप्रोस्काेपिक सर्जरी आसानी से हो सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुविधा: मंडलीय अस्पताल में अब एआई आधारित मशीनों से होगा इलाज, पूर्वांचल के मरीजों को होगा बड़ा फायदा #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #AiMachine #AiBasedMachine #SubahSamachar