Kanpur: युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका के भाई समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट
रावतपुर थाना क्षेत्र में गोपाला टावर के पास शनिवार देर रात बहन के प्रेमी चंदेल चौराहा निवासी लकी यादव की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका के भाई रोहित उर्फ नंदू चौहान समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक की मां लक्ष्मी यादव ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रोहित के साथी अंकुर, मोहित व अभय ठाकुर को भी नामजद किया है। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू की है। मां लक्ष्मी यादव ने पुलिस को बताया कि बेटा शनिवार रात दोस्त रीशू सोनकर के साथ बाइक से डबल पुलिया की ओर गया था। लौटते समय गोपाल टावर के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। तभी पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार आरोपियों ने लकी को रोक लिया। कहासुनी के बाद उन्होंने लकी पर हमला कर दिया। रीशू ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा। हमले में लकी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना के बाद रीशू किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो लकी सड़क पर पड़ा था। उसे कुलवंती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने लकी को मृत घोषित कर दिया। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:34 IST
Kanpur: युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका के भाई समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar
