Kanpur: रेलवे पटरियों के ज्वाइंटर चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

पुलिस ने रविवार देर रात को सूचना के आधार पर पुलिस ने अकील कंपाउंड के पास से बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान रेलबाजार निवासी एहतेशाम उर्फ रॉबर्ट उर्फ गोलू और पीएसी मोड़ साहदुल्लापुर निवासी नितिन मिश्रा के रूप में हुई। आरोपियों के पास से छह रेलवे पटरियों को जोड़ने वाले ज्वाइंटर, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि वे ज्वाइंटर पीएसी पुल के नीचे रेलवे पटरियों के किनारे से चुराकर उसे कबाड़ में बेचते थे। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रेलवे का मामला होने के चलते जीआरपी और आरपीएफ से कार्रवाई के लिए संपर्क किया था। दोनों ने एक दूसरे पर कार्रवाई की बात टाल दी। इस पर पुलिस की ओर से उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: रेलवे पटरियों के ज्वाइंटर चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar