Kanpur: केस्को उपभोक्ता दें ध्यान, विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिए जारी हुआ नया हेल्पलाइन नंबर 18004101912
कानपुर में केस्को ने शहर के उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विभाग के अनुसार बिल संशोधन, भुगतान अपडेट, विद्युत विच्छेदन, आपूर्ति संचालन और विद्युत भुगतान जैसी शिकायतों के निस्तारण के लिए अब उपभोक्ता 18004101912 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे। पूर्व में जारी हेल्पलाइन नंबर 18001801912 के स्थान पर यह नया नंबर संचालित किया गया है। केस्को प्रशासन ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या के समाधान हेतु नए नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:23 IST
Kanpur: केस्को उपभोक्ता दें ध्यान, विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिए जारी हुआ नया हेल्पलाइन नंबर 18004101912 #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #Kesco #KescoHelplineNumber #SubahSamachar
