Kanpur: एमबीए छात्र पर शांतिभंग की कार्रवाई, नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, एडीसीपी ने दिया आश्वासन

कानपुर में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी परिसर में एडीसीपी कार्यालय के बाहर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने एमबीए छात्र श्रेयांश अवस्थी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को धरना देकर हंगामा किया। छात्र एडीसीपी से माफी मांगने और कार्रवाई रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद एडीसीपी कपिल देव सिंह पहुंचे तो छात्र उग्र हो गए और एडीसीपी मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने लगे। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद एडीसीपी पश्चिम ने छात्रों से सॉरी बोलकर कार्रवाई को रद्द करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। वहीं, चर्चा रही कि यूनिवर्सिटी के कैफेटेरिया में दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें मारपीट भी हुई थी। यूनिवर्सिटी गेट पर शुक्रवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान चल रहा था। बताया जाता है कि इसी दाैरान गेट से एमबीए थर्ड सेमेस्टर का छात्र श्रेयांश अवस्थी निकला। एडीसीपी कपिल देव सिंह ने पूछताछ की, तो विवाद हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: एमबीए छात्र पर शांतिभंग की कार्रवाई, नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, एडीसीपी ने दिया आश्वासन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar