Kanpur: आज 50000 आबादी को झेलनी होगी बिजली कटौती; एक दर्जन फीडरों पर मरम्मत के लिए पांच से सात घंटे का शटडाउन
कानपुर में केस्को की ओर से शनिवार को शहर के विभिन्न उपकेंद्रों पर मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कारण शहर के करीब एक दर्जन फीडरों से अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस शटडाउन से शहर के लगभग 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। यहां पांच से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसको लेकर केस्को की ओर से सूचना जारी की गई है। न्यू बारा सिरोही और रतन पैनोरमा फीडर पर यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य के चलते सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे लवकुश पुरम, मोहन गेस्ट हाउस, रतन अपार्टमेंट, शिवली रोड और आसपास के इलाकों में आपूर्ति ठप रहेगी। सूतरखाना फीडर से 11 केवी रिकंडक्टरिंग कार्य के लिए सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक, एचआईजेके पार्क में सुबह 10 से साढ़े चार बजे तक, सुशीला नर्सिंग होम फीडर पर 11 मीटर पोल लगाने के कार्य के लिए दोपहर एक से शाम साढ़े चार बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:36 IST
Kanpur: आज 50000 आबादी को झेलनी होगी बिजली कटौती; एक दर्जन फीडरों पर मरम्मत के लिए पांच से सात घंटे का शटडाउन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #Kesco #KescoShutdownToday #ElectricitySupply #SubahSamachar
