Jhansi: डिप्टी जेलर की हृदय गति रुक जाने से मौत, सात में पहले गाजियाबाद जेल से हुआ था ट्रांसफर

झांसी जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर सुरेंद्र कुमार की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई है। रविवार रात को उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा। आनन-फानन में उनको मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करीब सात माह पहले गाजियाबाद जेल से 56 वर्षीय सुरेंद्र कुमार का स्थानांतरण झांसी जेल में हुआ था। वह अपने परिवार के साथ यहां रह रहे थे। परिजनों के मुताबिक रात में वह अगले दिन गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा था। जिसके बाद उनके मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन अपने गांव जिला मुरादाबाद के थाना नागफनी अंतर्गत ग्राम बंगला के लिए रवाना हो गये।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: डिप्टी जेलर की हृदय गति रुक जाने से मौत, सात में पहले गाजियाबाद जेल से हुआ था ट्रांसफर #CityStates #Jhansi #JhansiDeputyJailerSuffersHeartAttack #JhansiJailerDiesDueToCardiacArrest #JhansiDeputyJailerSurendraKumar #SubahSamachar