Prayagraj : मांडा में खेलते समय कुएं में गिरकर मासूम की मौत, मचा कोहराम

मांडा थाना क्षेत्र के सिरौठी गांव में रविवार को उस समय कोहराम मच गया जब खेलते-खेलते एक 10 वर्षीय मासूम कुएं में गिर गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव कुएं से बाहर निकाला जा सका। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। गांव निवासी गंगा प्रसाद का बेटा संजय बिंद (10) रविवार करीब 11 बजे घर से कुछ दूरी पर एक निजी डिग्री कॉलेज के पास बच्चों संग खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक समीप स्थित कुएं में जा गिरा। संजय को कुएं में गिरता देख साथ खेल रहे बच्चे ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवारजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने के कारण नाकाम रहे। घटना की सूचना पाकर दरोगा योगेंद्र उपाध्याय पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी बुला ली गई। पंप मशीन लगाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं का पानी खाली किया गया, तब जाकर संजय का शव बाहर निकाला जा सका। शव बाहर आते ही संजय की मां प्रियंका बेसुध हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं का जगत नहीं बना है और नहर का पानी भरने से कुआं जमीन की सतह तक पानी से लबालब रहता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : मांडा में खेलते समय कुएं में गिरकर मासूम की मौत, मचा कोहराम #CityStates #Prayagraj #Manda #Crime #FellDownInWell #SubahSamachar