Una News: महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने की पहल, फूड वैन को दिखाई हरी झंडी

नई चेतना अभियान के तहत ऊना में लगाया जागरूकता शिविर संवाद न्यूज एजेंसीऊना। ऊना में डीआरडीए सभागार में नई चेतना अभियान के तहत महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने की। उन्होंने महिलाओं को उनके सांविधानिक अधिकार, कानूनी प्रावधान और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और समाज से समानता व सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। सतपाल रायजादा ने महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए ओम स्वयं सहायता समूह की फूड वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे महिलाओं द्वारा तैयार पारंपरिक खाद्य उत्पाद आम जनता तक पहुंचेंगे और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की राज्य कार्यक्रम प्रबंधक निर्मला चौहान ने बताया कि नई चेतना अभियान डेढ़ माह तक चलेगा और इसका उद्देश्य महिलाओं को आवागमन, निर्णय लेने और फील्ड कार्य में भागीदारी के अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक ज्योति शर्मा समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने की पहल, फूड वैन को दिखाई हरी झंडी #InitiativeToPromoteLivelihoodOfWomen #FoodVanFlaggedOff #SubahSamachar