Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर अव्यवस्था, कई शहरों की उड़ानें निरस्त
देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर मुंबई, गोंदिया और दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टार एयर और एयर इंडिया की कई उड़ानें एक साथ निरस्त कर दी गईं, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह भी पढ़ें भागीरथपुरा में हुई मौत को प्रशासन ने नकारा, लोगों में आक्रोश; शव सड़क पर रख कर किया प्रदर्शन स्टार एयर की चारों उड़ानें रद्द एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार स्टार एयर ने इंदौर से मुंबई और गोंदिया के बीच संचालित होने वाली अपनी सभी चार उड़ानों को अचानक निरस्त कर दिया। कंपनी ने इन उड़ानों के निरस्त होने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया और केवल ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया। यात्रियों का हंगामा, रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प जब पहले से टिकट बुक कर चुके यात्री एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें उड़ानों के निरस्त होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और हंगामा किया। बाद में कंपनी अधिकारियों ने यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प देकर स्थिति संभाली। गोंदिया के यात्रियों को हुई सबसे ज्यादा परेशानी मुंबई के लिए इंदौर से अन्य उड़ानों के विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन गोंदिया के लिए यह एकमात्र सीधी उड़ान है। ऐसे में गोंदिया जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली के यात्रियों को 27 जनवरी से राहत स्टार एयर के साथ ही एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर के बीच संचालित सुबह और दोपहर की कुल चार उड़ानें भी निरस्त रहीं। अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और एयर शो की तैयारियों के कारण 21 जनवरी से यह उड़ानें रद्द की जा रही हैं। 26 जनवरी तक यह स्थिति बनी रहेगी, जबकि 27 जनवरी से उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 15:58 IST
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर अव्यवस्था, कई शहरों की उड़ानें निरस्त #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
