Kangra News: सिटी में आज
शिविर : स्वास्थ्य खंड महाकाल के तहत सुबह 10 बजे से चढ़ियार में टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लोगों की जांच की जाएगी। उद्घाटन : शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया दोपहर बाद दो बजे नागनपट्ट पंचायत में हैंडपंप का उद्घाटन करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। कथा : सती मां सुन्यारी मंदिर परिसर खैरा में दोपहर बाद तीन बजे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचक अनिल डोहरू लोगों को कथा सुनाएंगे।कार्यक्रम : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में सुबह 10ः30 बजे से अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस का उपमंडल स्तर पर आयोजन किया जाएगा। अधिवेशन : भारतीय जीवन बीमा निगम की लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का शिमला मंडल का राज्य स्तरीय अधिवेशन पूर्वाह्न 11 बजे श्री चामुंडा मंदिर के पास निजी होटल में होगा।काम की बातअस्पताल ड्यूटी : नागरिक अस्पताल कांगड़ा में शनिवार को डॉ. अल्पना (एमएमओ), डॉ. अरुण (बाल राेग), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. गोपा (सर्जन), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. सचिता (ईएनटी), डॉ. भारती (दंत विभाग) और डॉ. डेजी (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।बिजली बंद : विद्युत उपमंडल रानीताल के अंतर्गत रसुह, फरना, घट्टा, चतरा, भाटी, धमेड, चौंधा, बाइछ, तकीपुर, कोपरलाहड़, दौलतपुर, भाई, मझाकडा, कुल्थी, धिन्नु, कोई, जन्यान्कड़, दागियल, राह, खजुरना, जलारी और टल्ला आदि गांवों की बिजली सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 20:04 IST
Kangra News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar
