Kangra News: विधानसभा शीत सत्र, फरियादियों के लिए एचआरटीसी चलाएगा शटल बसें
धर्मशाला। तपोवन में 26 नवंबर से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) विशेष शटल बसें चलाएगा। यह बसें जोरावर स्टेडियम से लेकर विधानसभा के गेट तक चलेंगी, ताकि सत्र के दौरान अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा कारणों से आम लोगों और फरियादियों के वाहनों को विधानसभा परिसर से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर पहले ही जोरावर स्टेडियम में रोक दिया जाता है। इससे लोगों को पैदल चलकर विधानसभा तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी असुविधा को देखते हुए एचआरटीसी यह शटल सेवा शुरू कर रहा है। एचआरटीसी धर्मशाला मंडल के डीएम पंकज चड्डा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी जोरावर स्टेडियम से तपोवन विधानसभा परिसर तक इलेक्ट्रिक वैन को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वैन जोरावर स्टेडियम में ही खड़ी रहेंगी और लोगों को विधानसभा परिसर पहुंचाने व वहां से वापस लाने का काम करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:08 IST
Kangra News: विधानसभा शीत सत्र, फरियादियों के लिए एचआरटीसी चलाएगा शटल बसें #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
