Hockey Women's World Cup: भारतीय टीम का एलान, पूर्व कप्तान रानी रामपाल बाहर, गोलकीपर सविता को मिली कमान
भारत की स्टार स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान रानी रामपाल को महिला हॉकी वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। हॉकी इंडिया ने मंगलवार (21 जून) को अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया। गोलकीपर सविता पूनिया टीम की कमान संभालेंगी। रानी की कप्तानी में भारतीय टीम 2020 ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी और चौथा स्थान हासिल किया था। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद रानी को बेल्जियम और नीदरलैंड में हाल ही में एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए चुना गया था। चोट के कारण रानी टोक्यो ओलंपिक के बाद से बाहर थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 21, 2022, 20:55 IST
Hockey Women's World Cup: भारतीय टीम का एलान, पूर्व कप्तान रानी रामपाल बाहर, गोलकीपर सविता को मिली कमान #Hockey #OtherSports #National #FihWorldCup #RaniRampal #SavitaPunia #HockeyWomen'sWorldCup #IndianWomensHockeyTeam #HockeyIndia #IndianHockey #HockeyNews #SubahSamachar