हिमाचल: सड़कें बंद होंगी तो आसमान से पहुंचेगी दवा, एम्स का मेगा प्रोजेक्ट बनेगा संजीवनी; 100 KM की होगी रेंज
हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर अब आपात स्थिति में इलाज के लिए आसमान का रास्ता खुलेगा। एम्स बिलासपुर ने दुर्गम इलाकों में दवाइयां और वैक्सीन पहुंचाने के लिए हाईटेक ड्रोन सेवा का टेंडर जारी कर दिया है। मेक इन इंडिया के तहत तैयार होने वाले ये ड्रोन बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट तकनीक से लैस होंगे, जो कंट्रोल रूम से नजर न आने पर भी निर्धारित फ्लाइट पाथ पर उड़ते हुए सीधे मंजिल तक पहुंचेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 19:34 IST
हिमाचल: सड़कें बंद होंगी तो आसमान से पहुंचेगी दवा, एम्स का मेगा प्रोजेक्ट बनेगा संजीवनी; 100 KM की होगी रेंज #CityStates #Bilaspur #Shimla #HimachalPradesh #AiimsBilaspurDroneTender #AiimsBilaspurDroneDelivery #HimachalDroneMedicalSupply #BvlosDroneAiimsBilaspur #AiimsBilaspurDroneProject #DroneDeliveryHimachalMountains #SubahSamachar
