शीतकालीन सत्र: बृज परिक्रमा के लिए सड़क मार्ग बनाएगी सरकार, पीपली से यमुनानगर सड़क भी फोरलेन होगी

हरियाणा सरकार पलवल से बृज परिक्रमा के लिए सड़क मार्ग बनाएगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन यह जानकारी दी। होडल से भाजपा विधायक जगदीश नायर ने परिक्रमा मार्ग बनाने को लेकर प्रश्न पूछा था। दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में पड़ने वाले बृज परिक्रमा मार्ग की कुल लंबाई 37.85 किलोमीटर है, जिसमें से 6.25 किलोमीटर पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र और 31.60 किलोमीटर होडल निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है। होडल निर्वाचन क्षेत्र में 30.10 किलोमीटर लंबाई में सड़क पहले से मौजूद है, शेष 1.50 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए सरकार ने भूमि खरीद को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। ई-भूमि पोर्टल के जरिये औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार को करना है। पीपली से यमुनानगर तक सड़क को चार मार्ग का बनाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया है। इस बारे में प्रस्ताव भी बन चुका है, यह मार्ग पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा-यमुनानगर तक प्रस्तावित है। अगर केंद्र सरकार भारतमाला परियोजना के तहत इस सड़क को नहीं बनाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर सड़क को चार मार्ग का करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शीतकालीन सत्र: बृज परिक्रमा के लिए सड़क मार्ग बनाएगी सरकार, पीपली से यमुनानगर सड़क भी फोरलेन होगी #CityStates #Chandigarh #Haryana #Punjab #HaryanaNewsToday #बृजपरिक्रमा #HaryanaGovernment #हरियाणाविधानसभाशीतकालीनसत्र #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #HaryanaAsemblySession #SubahSamachar