Delhi Encounter: मुठभेड़ के बाद शातिर झपटमार गिरफ्तार, आधी रात को चली गोलियां; चार वारदातों को दिया था अंजाम

दिल्ली में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां साउथ ईस्ट जिले में गोलीबारी के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम सतीश भाटी (22) बताया जा रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई थी, लेकिन टीम ने उसे काबू कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक मोटरसाइकिल और छह छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, सतीश भाटी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि भाटी और उसके एक साथी ने 22 जनवरी को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लूट की चार वारदातों को अंजाम दिया था। इन घटनाओं में पुल प्रहलादपुर, कालकाजी, अमर कॉलोनी और ओखला इंडस्ट्रियल एरिया जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन घटनाओं में मोबाइल फोन छीने गए थे। #WATCH | Delhi | A team of PS Pul Pehlad Pur and AATS (Anti-Auto Theft Squad) of South East district has arrested habitual offender Satish Bhati (22) following a brief exchange of fire near MB Road. Bhati fired at Police to evade arrest but was overpowered. One pistol, a… pic.twitter.com/FLBtA4kaJk — ANI (@ANI) January 24, 2026 डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ ईस्ट जिले के पुलिस पुल प्रहलाद पुर और एएटीएस (एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) की टीम ने एनबी रोड के पास गोलीबारी के बाद आदतन अपराधी सतीश भाटी को पकड़ा है। भाटी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई थी। लेकिन टीम ने उसे काबू कर लिया। बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक मोटरसाइकिल और छह छीने गए/लूटे गए मोबाइल बरामद किए गए हैं। भाटी और उसके एक साथी ने 22 जनवरी को पुलिस स्टेशन कालकाजी, अमर कॉलोनी, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया और पुल प्रहलादपुर के इलाके में छीनने की चार घटनाओं को अंजाम दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Encounter: मुठभेड़ के बाद शातिर झपटमार गिरफ्तार, आधी रात को चली गोलियां; चार वारदातों को दिया था अंजाम #CityStates #DelhiNcr #DelhiEncounter #DelhiCrime #DelhiPolice #DelhiNewsToday #SubahSamachar