Kangra News: घिर्थ बाहती चाहंग महासभा ने बनाई महासम्मेलन की रणनीति

राजा का तालाब (कांगड़ा)। घिर्थ बाहती चाहंग महासभा जोन नूरपुर की विशेष बैठक रविवार को राजा का तालाब में जिला अध्यक्ष एमएल कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चारों ब्लॉक अध्यक्षों सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में फरवरी में होने वाले महासम्मेलन और महासभा की विभिन्न लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से संविधान के 93वें संशोधन को प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र लागू करने का आग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष एमएल कौंडल ने संगठन की मजबूती के लिए ब्लॉक स्तर पर महिला और युवा वर्ग के अलग संगठनों के गठन के निर्देश जारी किए। बैठक में नूरपुर जोन के मुख्य सम्मेलन को लेकर भी सहमति बनी। एमएल कौंडल ने बताया कि यह सम्मेलन फरवरी माह में राजा का तालाब या भरमाड़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला एवं प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से शामिल रहेंगे। इस अवसर पर नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कौंडल, जवाली ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर आचार्य, फतेहपुर अध्यक्ष रघुवीर चौधरी, इंदौरा अध्यक्ष सोम राज सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: घिर्थ बाहती चाहंग महासभा ने बनाई महासम्मेलन की रणनीति #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar